Post Views 21
June 30, 2022
उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की आतंकियों द्वारा की गई नृशंस हत्या के बाद पूरे प्रदेश भर में तनाव के हालात हैं ऐसे में राज्य सरकार की ओर से धारा 144 और नेटबंदी जैसे कदम उठाए गए। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को जयपुर से उदयपुर होते हुए शाम 5 बजे अजमेर पहुंचे। इस दौरान हेलीपैड पर जिला कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। वहां से मुख्यमंत्री का काफिला सीधा संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आईसीयू में इलाजरत भीम राजसमंद के कांस्टेबल संदीप चौधरी की कुशलक्षेम पूछी,उन्होंने चिकित्सकों को उनके इलाज में कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री की अजमेर में जेएलएन विजिट के दौरान समस्त मार्गों सहित अस्पताल पर भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द और सद्भाव बना रहे ऐसी सभी लोगों से अपील करता हूं साथ ही उन्होंने कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और कॉन्स्टेबल से हेड कांस्टेबल बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमने कल भी हत्यारे दरिंदों को पकड़ने वाले 5 कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल है उसमें हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से अपील ओर मांग है कि वे एक बार देश के लोगों को अपनी ओर से संबोधित करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की अपील करें जिससे माहौल काफी हद तक ठीक होगा, ऐसी हमें उम्मीद है।
गौरतलब है कि धारा 144 लगी होने के बावजूद राजसमंद भीम में उन्मादी भीड़ के हमले में घायल हुए कांस्टेबल संदीप चौधरी का इलाज जेएलएन अस्पताल की सर्जिकल आईसीयू में किया जा रहा है और 24 घंटे वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में जुटे हुए हैं। इस दौरान एडीजी एमएल लाठर,जिला कलेक्टर अंशदीप, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, आईजी रूपेन्द्र सिंघ, एसपी विकास शर्मा सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी अस्पताल में मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved