Post Views 21
June 30, 2022
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रदेश में लागू धारा 144 की सख्ती से पालना के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी तरह की घटनाओं पर चौकस निगाह रखते हुए कहीं भी सांप्रदायिक सौहार्द और माहौल को बिगड़ने ना दें। इसके लिए कोई भी व्यक्ति यदि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में कानून और शांति व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केंद्र स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, एडीजी विनीता ठाकुर, पुलिस महानिरीक्षक रूपेंद्र सिंह, जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित जिला और पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।
संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने बताया कि मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था के साथ ही निषेधाज्ञा की पूरी तरह से पालना कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं विभिन्न अवसरों पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा, सार्वजनिक कार्यक्रम, रैली, प्रदर्शन और जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए गए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठा ना हो, धरना प्रदर्शन और नारेबाजी ना हो इस की सख्ती से पालना कराई जाए। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिए हैं। लोगों से भी अपील है कि वे बिना सोचे समझे सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट ना करें और ना ही किसी पोस्ट को आगे फॉरवर्ड करें। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट को करने या वायरल करने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved