Post Views 61
June 30, 2022
उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की आतंकियों द्वारा की गई नृशंस हत्या के बाद पूरे प्रदेश भर में तनाव के हालात हैं ऐसे में राज्य सरकार की ओर से धरा 144 और नोटबंदी जैसे कदम उठाए गए वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गुरुवार को जयपुर से उदयपुर होते हुए अजमेर आने के कार्यक्रम की संभावना के मद्देनजर जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। गुरुवार सुबह से ही अस्पताल में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई। पुलिस के आला अधिकारियों ने सुरक्षा का जिम्मा उठाया तो अस्पताल प्रशासन की ओर से अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था शुरू कर दी गई । अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गुरुवार शाम 4:00 से 5:00 के बीच किशनगढ़ एयरपोर्ट से जेएलएन अस्पताल पहुंचने का कार्यक्रम है। जहां वे अस्पताल की आईसीयू में उपचाररत भीम राजसमंद के जवान संदीप चौधरी की कुशल क्षेम पूछने आ रहे हैं। गौरतलब है कि धारा 144 लगी होने के बावजूद राजसमंद भीम में उन्मादी भीड़ के हमले में घायल हुए कांस्टेबल संदीप चौधरी की हालत नाजुक है। जिसका इलाज जेएलएन अस्पताल की सर्जिकल आईसीयू में किया जा रहा है और 24 घंटे वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में उनकी केयर की जा रही है। जिला कलेक्टर संभागीय आयुक्त आईजी सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ अनिल जैन सहित अस्पताल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved