Post Views 41
June 28, 2022
एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के विभिन्न उत्पादों के निर्माण, भण्डारण एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगने जा रहा है।
लेकिन बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प अभी तक मौजूद नहीं है। ऐसे में डिस्पोजल का व्यापार करने वाले व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। व्यापारियों ने मंगलवार को एक मीटिंग आयोजित कर निर्णय लिया कि इस मामले में बुधवार को सभी व्यापारी मिलकर नगर निगम आयुक्त देवेंद्र कुमार से मुलाकात करेंगे और अपनी पीड़ा उनके सामने रखकर समाधान की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई सिंगल यूज प्लास्टिक की इस योजना से उन्हें कोई गुरेज नहीं है,पर्यावरण संरक्षण के लिए वे भी इसमें सहयोग देने के लिए तैयार हैं लेकिन उनके सामने इसका विकल्प भी रखा जाए ताकि वे उस हिसाब से अपने माल का स्टॉक कर उपभोक्ता को उपलब्ध करा सकें।
जुलाई माह में शादियों का सीजन है ऐसे में यदि उन्हें कुछ समय और दे दिया जाए तो ज्यादा ठीक रहेगा। आनन-फानन में बिना कोई विकल्प के सरकार द्वारा उठाया गया कदम व्यापारियों सहित उपभोक्ताओं के लिए काफी परेशानी पैदा करने वाला है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved