Post Views 11
June 28, 2022
जिला प्रमुख श्रीमति सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद में जन सुनवाई व स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गई।
निजी सचिव कर्ण सिंह जोधा के अनुसार बैठक में राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2021 अन्तर्गत लेवल प्रथम के पद पर प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति, तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 के अन्तर्गत नियुक्ति, अभ्यर्थियों का दो वर्ष का परिवीक्षाकाल पूर्ण होने पर स्थाईकरण, पंचायत समितियों से प्राप्त मृतक आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति एवं अन्य प्रशासनिक प्रकरणों पर अनुमोदन एवं अभिशंषा की गई है।
जनसुनवाई में पांचों विभागों के अधिकारी व जिला परिषद के सीईओ मौजूद रहे। मुख्य रूप से पानी, बिजली, सड़क, श्मशान घाट व जमीनी विवाद जैसी समस्याओं की जन सुनवाई का मौके पर निस्तारण किया गया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संपत सिंह जोधा, अतिरिक्त निदेषक (कृषि) श्रीमती आरती यादव, मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग विमलेष डेटानी, जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) श्रीमती अंजना शुभम एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved