Post Views 11
June 27, 2022
सिटी थाना पुलिस ने चोर गिरोह के तीन चोरों पकडा व लोहे के सरिए बरामद किए हैं। हजारों रुपए कीमत वाले सरिए शहर से चुराए गए थे। पुलिस ने चोरी हुए माल सहित एक पिकअप जीप जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि गत 7 मई 2020 को सांसी बस्ती के सामने छावनी निवासी परिवादी राजेंद्र यादव ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि मसूदा रोड गौशाला के पास स्थित पंचशील नगर में निर्माणधीन मकान से ज्ञात चोर आरसीसी के 24 बंडल सरिए चुराकर ले गए हैं। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल के आसपास व थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे। मुखबिर से सूचना जुटाकर चोरी में संदिग्ध आरोपियों को डिटेन किया। इसके बाद दबिश देकर चोरी के आरोप में नसीराबाद थाना क्षेत्र के ककलाना गांव निवासी 20 वर्षीय मस्तान उर्फ कालू पुत्र बिरदा चीता, 22 वर्षीय शकील पुत्र लाला चीता एवं मसूदा थाना क्षेत्र के हरराजपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय नाजु उर्फ नियाज पुत्र सल्ला मेहरात हाल दरिया पुलिस थाना आदर्श नगर अजमेर निवासी को गिरफ्तार किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved