Post Views 11
June 26, 2022
श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटैबल ट्रस्ट के तत्वावधान में, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राजेन्द्र सिंह राठौड़ व तहसीलदार नसीराबाद भंवरलाल सेन की उपस्थिति में मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने धाम पर आये हुए श्रद्धालुओ के साथ अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस मनाया।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं ने चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने और दूसरों को भी नशा मुक्ति हेतु प्रेरित करने की शपथ ली। सेन ने बताया कि नशा मुक्त समाज को बढ़ावा देने के लिए राजगढ़ धाम पर पिछले कई दशकों से नशामुक्ति महाअभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत श्रद्धालुओं को नशा मुक्त करने हेतु प्रेरित किया जाता है व उन्हें संकल्प दिलाया जाता है तथा नशे से मुक्त किया जाता है। नशामुक्ति महाअभियान राजगढ़ भैरव धाम की पहचान बन चुका है।
अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में चम्पालाल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे के ज्यादा सेवन से दुर्घटनाओं व कैंसर जैसी बीमारियों से अधिकतर लोग असमय अकाल मृत्यु को प्राप्त होते हैं। नशा हमारी संस्कृति व देश के लिए बिलकुल सही नहीं है। युवा पीढ़ी के कई युवा जिनको नशे की लत लग चुकी है उनका भविष्य अंधकारमय है। दुर्घटनाओं में अपंगता व मृत्य, समाज में गरीबी व भयंकर बीमारियों से अकाल मृत्य का मूल कारण नशा ही होता है।
आज रविवारीय मेले के दौरान राजगढ़ भैरव धाम पर मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह का आज विधिवत समापन किया गया। चम्पालाल महाराज ने फ्रैंड्स ऑफ हैप्पीनैस फाउण्डेशन के योगाचार्य विपिन कुंज, आचार्य रोहित प्रजापति व जसबीर जसवाल के नेतृत्व में रविवारीय मेले में योग करते हुए तथा योग से होने वाले शारीरिक मानसिक विकास लाभ पर प्रकाश डालते हुए योग सप्ताह का विधिवत समापन करने की घोषणा की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved