Post Views 11
June 26, 2022
तीर्थ नगरी पुष्कर सरोवर में डूबने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। शनिवार रात्रि को चीर घाट पर एक अधेड़ की पवित्र सरोवर में डूबने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही सीआई महावीर शर्मा मय जाप्ता तुरंत मौके पर पहुंचे तो वहीं पुलिस मित्र टीम के इंचार्ज अमित भट्ट पुलिसमित्र टीम के साथ और सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मित्र के सावरा शर्मा, कैलाश कुमावत व सिविल डिफेंस के किशन गोपाल जाट और मुकेश अजमेरा ने 3 घंटे तक अधेड़ के शव को निकालने का प्रयास किया । लेकिन वह सफल नहीं हो सके। अंत में अजमेर से सीआई महावीर शर्मा ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया, एसडीआरएफ की टीम ने मात्र 5 मिनट में शव को निकाल लिया। अधेड़ नसीराबाद निवासी राजेश ओझा उम्र 58 वर्ष है जो वर्तमान में वैशाली नगर अजमेर में अपने परिवार के साथ रहता था तथा वह शिक्षा विभाग से सेवानिर्वत हो चुका है । गत 4 वर्ष पूर्व पत्नी के निधन होने के बाद वह मानसिक रूप से तनाव में रहने लग गया । उसके दो 9 साल के जुड़वा बच्चे हैं । तथा वर्तमान में वह वैशाली नगर अजमेर में अपने बड़े भाई , माता और बच्चों के साथ रहता था । मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर उनका भांजा अखिलेश सहित तीन चार अन्य परिजन पर पहुंचे। अखिलेश ने बताया कि वह हर दो-तीन दिन में पुष्कर सरोवर स्नान करने आते थे। पुष्कर पुलिस ने शनिवार देर रात शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाकर कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया ।
जिसके बाद रविवार सुबह शव परिजनों को सौप दिया गया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved