Post Views 11
June 25, 2022
नूपुर शर्मा के समर्थन में सकल हिंदू समाज द्वारा 26 जून रविवार को सुबह 9 बजे से मार्टिण्डल ब्रिज से जिला कलेक्टर कार्यालय तक निकाले जाने वाले विशाल शांति मार्च को व्यापारिक महासंघ सहित शहर के समस्त व्यापार संघों ने अपना समर्थन देते हुए रविवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक समस्त प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखने की सहमति दी है।
पिछले चार दिनों से अलग अलग बाजारों में व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा दुकान दुकान पहुंच कर पीले चावल बांटकर सभी दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद रखने की अपील करते हुए इस शांति मार्च में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है।
लक्ष्मी चौक कड़क का चौक व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश गिद्वानी ने बताया कि अजमेर के लगभग सभी बाजारों में व्यापारियों से संपर्क हो चुका है। साथ ही सभी अजमेर वासियों को सपरिवार हिन्दू एकता के लिए निकाले जाने वाले शांति मार्च में शामिल होने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ यह शांति मार्च जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेगा जहां हनुमान चालीसा का पाठ होगा और उसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन देने के साथ शांति मार्च का समापन होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved