Post Views 11
June 25, 2022
जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मुंबई के तत्वाधान में जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजमेर नगर निगम के उपमहापौर नीरज जैन द्वारा रविवार दोपहर 3 बजे बैटलफील्ड टर्फ क्रिकेट ग्राउंड रामनगर पुष्कर रोड पर किया गया। उद्घाटन समारोह में विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत ,इंटरनेशनल फेडरेशन के ब्लड डोनेशन कमेटी के चेयरमैन मुकेश करनावट, ग्रुप के अध्यक्ष नरेश नाहर भी उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट संयोजक मनोज कांस्टिया ने बताया की क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 जेंट्स, 4 लेडीज एवं 2 बच्चो की टीमें भाग ले रहीं हैं।
टूर्नामेंट में 22 मैच नाकआउट के आधार पर खेले जायेंगे। इस अवसर पर डा दीपक जैन ,सुनील कोठारी, निखिल जैन, प्रतीक जैन ,प्रदीप कोठारी अजीत लोढ़ा द्वारा पूरे टूर्नामेंट को रूपरेखा तैयार की गई।
सचिव विपिन जैन ने बताया कि सेमीफाइनल एवं फाइनल 26 जून को रात 9 बजे से खेला जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved