Post Views 11
June 25, 2022
माकड़वाली रोड स्थित भक्ति धाम परिसर में सद्गुरु सेवा समिति के तत्वाधान में श्री मद भागवत कथा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
सद्गुरु सेवा समिति के अध्यक्ष भंवर सिंह चारण ने बताया कि 22 जून से 27 जून तक प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक आचार्य कुटी वृंदावन के संत राम प्रपन्नाचार्य भागवत कथा का श्रवण करा रहे हैं। संत भानु देवाचार्य संगीत पर संगति देकर भजनों का उच्चारण कर रहे हैं।
28 जून को हवन और भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का विधिवत समापन होगा।
आज कथा के तीसरे दिन परिक्षित संवाद व महात्मय श्रवण कराया जा रहा है। प्रतिदिन नित नए अध्याय व प्रसंगों के साथ कथा वाचक
संत राम प्रपन्नाचार्य द्वारा कथा का श्रवण कराया जा रहा है। भागवत प्रेमियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पधार कर धर्म लाभ प्राप्त करें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved