Post Views 11
June 19, 2022
अजमेर संभाग द्वारा अजमेर में रविवार को राजस्थान अल्प बचत अभिकर्ता संघ की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में अजमेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, बाड़मेर, चित्तौड़ सहित अन्य जिलों से लगभग 40 से अधिक पदाधिकारी शामिल हुए।मीटिंग के दौरान डाकघर में अभिकर्ताओं और जमाकर्ताओं को आ रही विभिन्न तरह की समस्याओं के निराकरण पर मंथन किया गया।प्रदेश महासचिव प्रमोद सोमानी ने बताया कि मुख्य डाकघर में स्टाफ की कमी होने की वजह से सेविंग का एक ही काउंटर है जिस पर अत्यधिक भीड़ रहती है साथ ही इंटरनेट भी पूरी गति के साथ काम नहीं करता जिसकी वजह से एक-एक अभिकर्ता को घंटों लाइन में लगना पड़ता है। इस तरह की अनेकों समस्याएं हैं जिनसे रोजाना अभिकर्ताओं और जमा कर्ताओं को दो-चार होना पड़ता है। इन समस्याओं के निवारण के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत भी करवाया गया लेकिन फ़िलहाल कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। आगामी दिनों में पीएमजी से मिलकर उन तक इन समस्याओं को पहुंचाया जाएगा ताकि जल्द निराकरण हो सके और लोगों को राहत मिल सके।वही सलाहकार समिति के अध्यक्ष अरविंद गर्ग ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या इंटरनेट की है क्योंकि ज्यादातर इन्वेस्टर्स का काम ऑनलाइन होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से इन्वेस्टर्स का विश्वास डाकघर पर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है जो एक गंभीर समस्या है। सेविंग के काउंटर को बढ़ाया जाए, स्टाफ की भर्ती की जाए तो ही कुछ हल निकल सकता है। इसके अलावा अभिकर्ताओं को आ रही अन्य समस्याओं पर भी विचार विमर्श कर मंथन किया गया है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र रामावत, संरक्षक दिनेश बोहरा, संस्थापक नितेश पवार, प्रदेश महासचिव प्रमोद सोमानी, संभाग प्रमुख अनिल गोलेछा, सलाहकार समिति अध्यक्ष अरविंद गर्ग सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved