Post Views 21
June 19, 2022
राहुल गांधी ने पूरे देश के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व अग्रिम संगठनों को आदेश दिया कि मेरा जन्मदिन ना मनाएं क्योंकि पूरे देश में आगजनी हो रही है और देश का युवा तकलीफ में है और अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस आदेश के चलते अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी जी का जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया और देश के युवाओं के समर्थन में मोदी जी को अवगत कराया की अग्निपथ की योजना रद्द करो।
इस मांग को अग्रिम संगठनों ने देश के युवाओं को समर्थन देते हुए शहर यूथ कांग्रेस की ओर से देश के युवाओं के समर्थन में इंदिरा गांधी स्मारक पर अग्निपथ योजना का विरोध किया और अग्निपथ योजना को रद्द करने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष यासिर चिश्ती ने बताया कि आज पूरे देश में अग्निपथ योजनाओं को लेकर देश का युवा सड़कों पर उतर चुका है और पूरे देश का युवा अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है।
यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता सोना धनवानी ने बताया कि राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष यासीर चिश्ती के नेत्रत्व में इन्द्रा गाँधी स्मारक पर नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज करवाया गया।
युवाओं के समर्थन में यूथ कांग्रेस उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा और अगर युवाओं की मांग पूरी नहीं होगी तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन को और गति दी जाएगी।
यूथ कांग्रेस का युवा हिंदुस्तान के युवाओं के साथ मिलकर कदम से कदम मिलाकर युवाओं की आवाज को मोदी तक पहुंचाने का कार्य करेगा। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सैय्यद यासिर चिश्ती, सोना धनवानी,गिरधर तेजवानी,बलराम शर्मा, दिनेश के शर्मा, अनुपम शर्मा, मनीष सेन, महेन्द्र कटारिया,गिरिश आसनानी,पार्षद नितिन जैन, शाकिर शाह, चितलेश बंसल, नमन जैन ,राजा चिश्ती,संदीप शर्मा, मयंक टंडन, गोरव झालीवाल, संगीता,बंजारा ,दीपा पारवानी,अतुल अग्रवाल, सुरेश लडडर, राजकुमार कलवानी,हरिप्रसाद जाटव, प्रेम सिह गौड, वासुदेव चंदवानी, अशोक सुकेरिया,मुकेश सबलानिया,विशाल चौहान व राजीव लखन बडी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved