Post Views 51
June 19, 2022
सिविल लाइंस थाना अंतर्गत सर्वेश्वर नगर में रहने वाले मोहम्मद अमानुल्लाह खान पुत्र अब्दुल्ला खान ने सिविल लाइंस थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
सिविल लाइंस थाने के हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद अमानुल्लाह खान की पत्नी के पास 16 जून को एक फोन आया जिस ने बताया कि क्रेडिट कार्ड के खाते में पैसे जमा नहीं कराने पर उनका क्रेडिट कार्ड बंद किया जाएगा। ऐसा कहकर उसने बातों ही बातों में उनकी पत्नी से खाते की जानकारी लेकर पत्नी के बैंक अकाउंट से 1 लाख 49 हजार 117 रुपये गूगल पे के माध्यम से उड़ा लिए तो वही मोहम्मद अमानुल्लाह खान के खाते से फोन पे के माध्यम से 49 हजार 580 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर डाली। पति पत्नी दोनों के खाते से कुल 1 लाख 98 हजार 697 रुपये निकाल लिए गए। परिवादी की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 420 में मुकदमा नंबर 277/ 2022 दर्ज कर अनुसंधान सिविल लाइंस थाने के एएसआई हरि मोहम्मद द्वारा किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved