Post Views 11
June 19, 2022
पूर्व मंत्री व दक्षिण विधायिका अनिता भदेल की प्रेरणा से विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा 9 नंबर पेट्रोल पंप के नजदीक टोरंटो पैलेस में 4 जून से 21 जून तक विशाल योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 6:00 से 7:30 तक चलने वाले योग शिविर में योग सत्र समन्वयक डॉ स्वतंत्र शर्मा योग करा रहे हैं। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष युवक युवतियां भाग ले रहे हैं।
विधायक अनिता भदेल भी योग शिविर में योग कर रही हैं। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड वासियों को अपने नजदीक योग प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से इस योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 18 से 60 वर्ष तक के महिला पुरुष योग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। योग के दौरान आसन प्राणायाम, प्राण विद्या, आवर्तन ध्यान एवं बौद्धिक सत्रों के माध्यम से शारीरिक दक्षता, व्यक्तित्व विकास एवं तनाव प्रबंधन की तकनीक, अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित योग गुणवत्ता परिषद, आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रमाणित योग शिक्षकों और अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सिखाई जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved