Post Views 11
June 19, 2022
शहर में प्रशासन की और से स्वच्छता अभियान चलाया जाकर साफ-सफाई का दावा किया जा रहा है। लेकिन अभियान उलट भी शहर में ऐसे कई क्षेत्र है. यहां पर साफ-सफाई से कोई वास्ता नहीं है। हालात यह है कि बरसात का मौसम सिर पर है। और शहर के नाले और नालियां गंदगी से अटे पड़े हैं। नाले और नालियों के गंदगी तथा कचरे से अटे होने के कारण आगामी दिनों में होने वाली बरसात के दौरान ही इन नाले-नालियों का कचरा शहर की सड़क़ों पर फैलकर आमजन के लिए परेशानियों का कारण बन सकता है। मालूम हो कि शहर के छोटे-बडे नालों और नालियों की साफ-सफाई का जिम्मा नगर परिषद प्रशासन का है। लेकिन इन नाले और नालियों की नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण इन नाले-नालियों में प्लास्टिक की थैलियों सहित अन्य प्रकार का कचरा जमा हो जाता है। गर्मी में यह कचरा सुख कर ठोस हो जाता है। जिसके कारण बरसात के दौरान मामूली सी बरसात के दौरान ही नाले-नालिया ओवरफ्लो हो जाते हैं, और इनमें जमा कचरा शहर की सडक़ों पर फैल जाता है। हालांकि नगर परिषद हर वर्ष बरसात से पूर्व नाला सफाई टीम का गठन कर इन नाले-नालियों की सफाई करवाई जाती है। लेकिन इस वर्ष अब तक नाला सफाई टीम का गठन नहीं किया गया है। जिसके कारण बरसात के दिनों में परेशानियां बढऩे की संभावनाएं बढ़ रही हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved