Post Views 41
June 19, 2022
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के शनिवार को वैक्सीनेशन सेंटर पर स्थापित संजीवनी वाटिका में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पेड़ लगाओ,जीवन बचाओ की मुहिम के तहत एक पहल फाउंडेशन ब्यावर द्वारा 11 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें मीठा नीम, तुलसी, केली, बेलपत्र, बड, शमी, मोगरा, अशोक, पीपल, जामुन, गुलमोहर के पौधों का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर कोविड एवं वैक्सीनेशन प्रभारी शलभ टंडन, एक पहल फाउंडेशन के सदस्य, मुकेश बंग, सतीश गर्ग, बाबू भाई, चंद्रशेखर अग्रवाल, जगदीश रायपुरिया, समाजसेवी अमर चंद सोलंकी, वैक्सीनेशन टीम से कल्याणमल सुनेल, रोहित सिंह उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved