Post Views 11
June 19, 2022
भाजपा नेत्री एवं पूर्व सरपंच सुमित्रा चौहान ने राज्य सरकार द्वारा षडयंत्र पूर्व ब्यावर सभापति नरेश कनोजिया के निलंबन को असंवैधानिक बताते हुए इस कृत्य की घोर निंदा की चौहान ने कहा कि राज्य सरकार दलित विरोधी है इस कारण दलित नेताओं को आगे बढ़ता देख उन्हें षडयंत्र पूर्वक दबाने का प्रयास निरंतर राजस्थान में किया जा रहा है। भाजपा नेता अनिल पटेल ने बताया कि राजस्थान कि कांग्रेस सरकार ने ब्यावर सभापति का निलंबन कर अपनी ओछी मानसिकता एवं दलित दव्वेस्ता दिखाइए यह घटना ब्यावर ही नहीं राजस्थान में कई जगह लोकतंत्र का हनन कर चुने हुए युवा जनप्रतिनिधियों दबाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है इस निलंबन की हम घोर निंदा करते है। इसी प्रकार निंदा करने वालों में ओम प्रकाश सांखला दिनेश रावत भारतीय जनता पार्टी ब्यावर के पूर्व मंडल मंत्री गौतम चौहान भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्व जिला उपाध्यक्ष बद्री सामरिया रोहित कच्छावा संपत कुमार योगेश जैन कुलदीप राठोड भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्व जिला उपाध्यक्ष संदीप जॉय बबलू चौहान कमल कुमार नरेंद्र सिंह दीपक सैनी हेमंत राठौड़ आदि नेतागण सम्मिलित है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved