Post Views 11
June 19, 2022
अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को देश की आजादी के 75 वर्ष के अमृत उत्सव पर भाजपा अजमेर देहात जिले के 75 स्थानों पर योग दिवस के कार्यक्रम कर आमजन को योग से जोड़ेगी।यह निर्णय आज भाजपा अजमेर देहात जिला कार्यसिमिति बैठक में लिया गया,जो कि जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पास करते हुए राजस्थान कोंग्रेस सरकार की जनविरोधी विरोधी नितीयो का विरोध करते हुऐ मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुऐ धन्यवाद प्रस्ताव पास किया। बैठक को सम्बोधित करते हुऐ जिला प्रभारी व मालपुरा के विधायक कन्हैयालाल चोधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश को तीव्र गति से विश्व मे उच्च शिखर पर पहुंचाया है। वही कांग्रेस सरकार बाड़े में बैठी अपने आकाओं को खुश करने के लिए दिल्ली में धरने में बैठी है। कानून व्यवस्था से त्राहिमाम-त्राहिमान हो रही है ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम संगठन को मजबूत करते हुऐ जनता के हितार्थ कार्य करे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अग्नि पथ योजना देश के रोजगारों के लिए वरदान साबित होने वाली है। इस योजना से युवा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होंगे व स्वावलंबी भी बनेंगे। सांसद भागीरथ चोधरी ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आमजन तक उसकी मूलभूत सुविधाएं पहुचाने का कार्य किया है। अत: हम सब इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए। पुष्कर के विधायक सुरेशसिंह रावत ने राजैनतिक प्रस्ताव रखते हुए कहा कि मोदी सरकार ने वर्षो पुरानी समस्याओं का समाधान करते हुए आमजन के हितार्थ कार्य कर रही है। नसीराबाद विधायक रामसरूप लाम्बा ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, राज्य सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। प्रदेश महामंत्री वंदना नोगिया ने कहा कि इस राज में महिलाएं सुरक्षित नही है जंगलराज हो गया है। बैठक मे सुझाव लेते हुए संशोधित प्रस्ताव पास किया गया। बैठक संचालन जिला महामंत्री पवन जैन ने किया। बैठक की जानकारी देते हुए जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत ने 21 से 23 जून को विशेष सम्पर्क अभियान चलाया व 23 जून से 6 जुलाई तक पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा कार्यक्रम की जानकारी दी। जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी ने हाल ही दिनों में भाजपा परिवार में दिवंगत हुए बन्धुओ के प्रति शोक प्रस्ताव रख कर दो मिनट का मौन रख कर श्रदांजली दी। बैठक की विशेषता यह रही कि पहली बार टिफीन गोठ का कार्यक्रम रखा। जिस में कार्यकताओ ने सामूहिक भोजन किया। बैठक में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री सरिता गेना,पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा,प्रधान होनहार सिंह,दिनेश नायक वरिष्ठ नेता वीरेन्द्रसिंह कानावत,भवँरलाल बुला,अर्जुन नलिया,अशोकसिंह रावत,शक्तिसिंह रावत,मेहन्द्रसिंह मझेवला,राजेन्द्र माहवर,आशिष सांड, शक्तिसिंह राठौड़,लखस जैन,सुभाष वर्मा,मोहनसिंह रावत,प्रेमराज जाट,चेतन गोयर,मुकेश कंवर,मंजू जांगिड़, भूपेंद्रसिंह शक्तावत,सूरजकरण मेघवंशी,शंभु साहू, करणसिंह रावत,नरेंद्र चूंडावत,प्रकाश रावत,सर्वेश्वर शास्त्री आदि उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved