Post Views 11
June 19, 2022
नगर परिषद सभापति पद से नरेश कनोजिया को निलंबित करने के बाद विधायक शंंकरसिंह रावत के नेतृत्व में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल की बैठक आयोजित हुई। बैठक मेंं भाजपा व समर्थको करीब 37 पार्षदो ने बैठक में भाग लिया। बैठक में विधायक रावत ने पार्षदो से विचार विमर्श कर पुन: बोर्ड बनाने की रणनीती बनाई गई। बैठक में सभापति कनोजिया को निलंबित किए जाने के विरोध में पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन करने व ज्ञापन सौपने की योजना बनाई गई। विधायक शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन स्थित गुरुद्वारा में हुई भाजपा पार्षद दल की आवश्यक बैठक में आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दुर्भावनावश सर्वाधिक बहुमत से निर्वाचित सभापति नरेश कनोजिया को निलंबित करने के प्रकरण की निंदा की। विधायक शंकर सिंह रावत ने प्रदेश की गहलोत सरकार ने सरकारी मशीनरी व सत्ता का दुरुपयोग कर सभापति के जो निलंबन किया है। उसका पुरजोर विरोध किया और कड़े शब्दों में निंदा की साथ ही सभी पार्षदों ने इस निलंबन की घोर निंदा करी सभी पार्षदों ने विपरीत परिस्थितियों में सभापति नरेश कनौजिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। बैठक में विधायक श्री शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में सोमवार प्रात: 11 बजे उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। र्बैठक में सभापति नरेश कनोजिया,उपसभापति रिखब चन्द खटोड,पार्षद दल प्रभारी वेदराज भाटी,मुख्य सचेतक मंगत सिंह मोनू,सचेतक हंसराज शर्मा, कोषाध्यक्ष रेखा कुमावत,पार्षद वीरेंद्र सिंह राठौड़,जितेंद्र सिंह,सरला दलपत राजपुरोहित त्रिलोक शर्मा,माया शंकर यादव, रवि चौहान,शिवराज सिंह,भागचंद फुलवारी,अंगदराम अजमेरा,अनिल चौधरी,प्रीति शर्मा,मनोजराज तंवर, हरिश सांखला सुनीता भाटी,कमला दगदी,जसोदा देवी,जय कड़ीवाल विष्णु गोपाल हेड़ा,ममता कमल छत्रावत, भूपेंद्रजीत भोजक, हेमंत कुमावत, बीना झवंर, गोपाल रावत शांति देवी,निर्मल पवार,पिंकी कुमावत,मोती सिंह सॉखला, नेनुराम देवडा, नीरू चौहान, ललिता सिंगारिया, स्वाति फुलवारी, रेखा कुमावत सहित करीब 35 पार्षद बैठक में मौजुद रहकर संगठित रहने का संकल्प लिया। बैठक में विधायक रावत ने कहा कि नगर परिषद बोर्ड में भाजपा के पास पुर्ण बहुमत है। सभी पार्षद संगठित रहकर पुन: भाजपा का बोर्ड बनाने के लिए संंकल्प लेकर समर्पित भाव से एकजुट है।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved