Post Views 11
June 18, 2022
भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को कांकरदा भुनाबाय जयपुर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न चंद्र मेहता, जिला प्रभारी व विधायक कन्हैया लाल चौधरी सहित भाजपा के प्रदेश व जिले के नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिला कार्यसमिति की बैठक के बाद जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की जानकारी देते हुए देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि बैठक के दौरान आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है। बूथ समिति व पन्ना प्रमुख के कार्यों की समीक्षा की गई है। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णय को जिला कार्यसमिति की बैठक में रखकर इंप्लीमेंट किया जाता है। जिला कार्यसमिति व जिला पदाधिकारियों की बैठक के पश्चात मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई। इसमें विशेष रूप से 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस को शक्ति केंद्रों पर आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई। 22 जून को सुंदर सिंह भंडारी जी की पुण्यतिथि और 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि दिवस पर मोदी जी के नेतृत्व में 8 साल में जो कार्य हुए हैं उन उपलब्धियों के पत्रको को घर-घर पहुंचाया जाएगा। 23 से 6 जुलाई तक पखवाड़ा चलेगा। 6 जुलाई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है, इस दिन पर्यावरण संरक्षण के कार्य की जाएंगे ।
इन्ही कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है।
इस मौके पर प्रदेश सचिव सरिता गेना, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप जाट सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved