Post Views 61
June 18, 2022
पुष्कर की भूमिगत केबल लाइन से आये दिन हो रहे हादसों के बाद दूसरी बार जिला कलक्टर अंशदीप ने पुष्कर कस्बे के दौरा किया। इस दौरान पुष्कर गुरद्वारे से लेकर वराह घाट, अटमटेश्वर मंदिर, बद्री घाट, होते हुए जिला कलक्टर ने विधुत विभाग के अधिकारियों को लेकर मौका मुआयना किया।
ज़िला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि अब तक जो काम हुआ है वो संतोषजनक है, कस्बे में बकाया कामों को जल्द ही पूरा करवाया जाएगा, जिसको लेकर रूपरेखा बनाई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने रोड पर चलने वाले राहगीरों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया साथ ही जगह-जगह निकले तारो को सुरक्षित दूरी पर रखने के आदेश भी दिए।
जिला कलेक्टर का कहना था कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पुष्कर को पोल लेस किया जा रहा है। जिसे विद्युत विभाग के अधिकारियों को 1 महीने के अंतराल में पूरा करना है । जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के एससी एनके भटनागर और सहायक अभियंता मोहन सिंह जादौन को हिदायत देते हुए कहा कि कस्बे में जहां भी अव्यवस्थित विद्युत लाइन का काम किया गया है उसे तुरंत दुरुस्त करावे ।
वहीं दूसरी ओर पालिका के पार्षद ओमप्रकाश डोल्या के नेतृत्व में अंबेडकर कॉलोनी क्षेत्र के दोनों पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की पीड़ा जिला कलेक्टर अंशदीप के सामने रखी । इस दौरान उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत, तहसीलदार संदीप चौधरी, मौजूद रहे।
गौरतलब है कि बीते 1 महीने पहले विद्युत हादसों के चलते जिला कलेक्टर ने पुष्कर का दौरा किया था । उसी दौरान जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग और ठेकेदार द्वारा भूमिगत केबल लाइन के किए गए काम पर नाराजगी जताई थी। साथ ही 1 महीने में व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए थे । उस दौरे के बाद जिला कलेक्टर का यह पुष्कर का दूसरा दौरा है । जिसमें जिला कलेक्टर अंशदीप ने पुष्कर की भूमिगत विद्युत केबल लाइनों का जायजा लेकर अधिकारियों को काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved