Post Views 11
June 18, 2022
नगर निगम महापौर ब्रिज नेता हाडा के वार्ड 51 में आनंदपुरी में नियम विरुद्ध खोले गए शराब के ठेके के को हटवाने के लिए शनिवार को क्षेत्रवासी लामबंद हो गए । इस अवसर पर महापौर के पति एवं भाजपा शहर अध्यक्ष डॉक्टर प्रियशील हाड़ा व पूर्व पार्षद कैलाश कोमल सहित क्षेत्र के सैकड़ों महिला पुरुषों ने नारेबाजी करते हुए ठेके को हटाने के लिए अपना विरोध दर्ज कराया। सूचना पर आबकारी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे जिन्हें क्षेत्र के लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। डॉ प्रियशील हाड़ा ने बताया कि जिस स्थान पर ठेका खोला जा रहा है वह अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है जहां नियम अनुसार शराब का ठेका नहीं खोला जा सकता। बावजूद इसके हठधर्मिता और सेल की लालच में यहां ठेका खोला गया है जिसे हटाना होगा। वैसे भी इस ठेके को पूर्व में गणेश नगर के लिए आवंटित किया गया था जो यहां से कुछ ही दूरी पर है लेकिन ठेका संचालक ने अधिक सेल की लालच में ठेके को यहां खोल दिया है जिससे क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं और वह आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। क्षेत्र की बुजुर्ग महिला शांति देवी ने बताया कि जिस स्थान पर ठेके को खोला जा रहा है वंहा घनी रिहायशी बस्ती है जंहा लड़कियों, महिलाओं और बच्चों का आना जाना लगा रहता है ऐसे में शराबियों के हुडदंग से यहां पर महिलाओं का आना जाना बंद हो जाएगा जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पूर्व पार्षद कैलाश कोमल ने कहा कि उनकी एक ही मांग है कि इस ठेके को इस बस्ती से हटा लिया जाए क्योंकि यह अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है यहां पर पहले ही काफी लड़ाई झगड़े होते रहते हैं ऐसे में यदि शराब की दुकान खुल गई तो लोगों को शराब की लत लगेगी और वह लोग यहां आए दिन झगड़ा बात करेंगे। आबकारी विभाग ने किस मापदंड के तहत यंहा ठेका आवंटित किया है समझ नहीं आया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved