Post Views 11
June 18, 2022
राजस्थान पेंशनर्स समाज जिला शाखा की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार सुबह 11:00 बजे से जिला कलेक्ट्रेट परिसर फोटोस्टेट कक्ष में आयोजित की गई ।
जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि बैठक में समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान कार्यकारिणी के सदस्यों का आपसी परिचय, आरजीएचएस स्कीम की समीक्षा एवं उपभोक्ता भंडार से मिलने वाली दवाइयों की समीक्षा की गई। पेंशनर दिवस की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। आईना 2022 के 10 वें अंक के मुद्रण, वितरण और विज्ञापन हेतु विचार विमर्श किया गया। उप शाखाओं के नवनिर्वाचित अध्यक्षो का स्वागत सहित अन्य बिंदुओं पर अध्यक्ष की सहमति से चर्चा कर निर्णय लिए गए।
इस अवसर पर पेंशनर्स समाज के मुख्य संरक्षक के सी टेलर, सेवानिवृत्त निदेशक कोष एवं लेखा अध्यक्ष कश्मीर सिंह, श्रीमती प्रतिभा चुंडावत कोषाधिकारी, सूरज प्रकाश मोंगा एफ ए राजस्थान मंडल, पी सी जैन मुख्य संपादक, श्रीमती रेखा उदावत मुख्य लेखाधिकारी लोक सेवा आयोग अजमेर, एपी गौड़, सुरेश शर्मा कोषाध्यक्ष द्वारा शिरकत की गई। जिले की सभी 12 इकाइयों के अध्यक्षों व प्रतिनिधयों ने भाग लिया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved