Post Views 11
June 18, 2022
ग्राम हरराजपुरा पुलिस थाना मसूदा से आए ग्रामीणों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर 16 मई को सुबह 5:00 से 6:00 के बीच गांव के इब्राहिम की हत्या के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर परिवार को न्याय दिलाने की अपील की है। ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल में आए रहमत काठात ने बताया कि मसूदा थाने में 16 मई को प्रथम सूचना रिपोर्ट 172/ 2022 दर्ज करा दी गई जिसमें पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
गांव में आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पूर्व में एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा गया था बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसलिए आज ग्रामवासी पुलिस अधीक्षक से मिले हैं। जिन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। फिलहाल एसपी के आश्वासन के चलते ग्रामीणों द्वारा की जाने वाली भूख हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है, यदि जल्द आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो कलेक्ट्रेट पर भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved