Post Views 11
June 18, 2022
वार्ड नंबर 48 गुर्जर धरती सेवा टाटूड़ा बस्ती में रहने वाली बुजुर्ग बेवा हीरा देवी आज तीसरी बार अपने पड़ोसियों व वार्ड 48 की पार्षद चंचल बेरवाल के
साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी से न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई।
हीरा देवी ने बताया कि वह गुर्जर धरती में रहती है जहां पिछले 6 माह से एक ही परिवार की चार बहने जिनका नाम सुषमा उर्फ शेरू, मोनिका उर्फ बुलबुल, निर्मला, बंटी व इनकी मां संतरा व पड़ोसन अनीता मिलकर उन्हें प्रताड़ित करती है।उन पर झूठे आरोप लगाती है और मारपीट कर मकान में तोड़फोड़ करती है,
उनकी बेटी के द्वारा एक छोटा सा मकान बनाया जा रहा है जिसे बनाने से रोक रही है। बार-बार पुलिस में शिकायत कर काम बंद करा देती है जबकि वह अपनी खुद की जमीन पर अपना कमरा बना रही है।
इन चार बहनों द्वारा पड़ोस में रहने वाले कुणाल व भूपेंद्र पिता-पुत्र के खिलाफ भी झूठी अश्लील हरकतें करने की शिकायत देकर उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया लेकिन अलवर गेट थाना पुलिस के सिपाही उनका पक्ष लेकर उल्टा उन्हें ही प्रताड़ित कर रहे हैं।
जब बुजुर्ग महिला हीरा देवी के पक्ष में वार्ड 48 की पार्षद चंचल बेरवाल और उनके पति निर्मल बेरवाल ने आवाज उठाई तो उनके खिलाफ भी झूठी शिकायतें कर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंच गई और बस्ती वालों पर ही अनर्गल आरोप लगाकर उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया। जबकि उनके साथ कोई भी नहीं है आज इसी बात को लेकर बस्ती के लोग स्थानीय पार्षद चंचल बेरवाल और निर्माण बेरवाल के साथ जिला कलेक्टर और एसपी से मिले और उन्हें मामले की जानकारी देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved