Post Views 11
June 17, 2022
ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा में आईओसीएल पम्प स्टेशन के सामने मुख्य जालिया रोड़ निवासियों ने सरकारी नल के पॉइंट के लिए जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग बीसलपुर परियोजना के एईएन कार्यालय पर पंचायत समिति सदस्य सुशीला देवी रावत के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए अधीशाषी अभियंता तन्मय शर्मा को ज्ञापन सौंपकर पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की।
इस दौरान महिलाओ ने पानी की मटकियां फोड़कर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सम्राट पृथ्वीराज चौहान मण्डल महामंत्री विक्रान्त सिंह रावत ने बताया कि डोसला गांव से गोविन्दपुरा स्थित पानी की टँकी पर पेयजल के लिए मुख्य पाइपलाइन पर 250 घरों की आबादी के लिए पीने के पानी के सरकारी नल लगाने की पिछले 1 साल मांग की जा रही है लेकिन विभाग द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा हैं। शीघ्र ही पीने के पानी की सुनिश्चित व्यवस्था नहीं करने पर ग्रामवासियों द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई। पेयजल समस्या के बारे में एक्सईएन तन्मय शर्मा ने कहा कि मौके पर स्थिति देखकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में नरेंद्र सिंह, आनन्द सिंह, मिश्री देवी, सुनीता, सोनू, कुंदन बाई, लक्ष्मी, हेमा,कमला, मीनाक्षी, मंजू देवी, चन्द्रा देवी, अनिता, निर्मला चौहान, मीरा, उगमा आदि ग्रामवासी उपस्थित रहें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved