Post Views 11
June 12, 2022
प्रदेश भर में अवैध खनन और परिवहन को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तीर्थ नगरी पुष्कर में भी खनन निर्गमन के विशेष अभियान के तहत रविवार को चेकिंग के दौरान खनन विभाग की टीम द्वारा पुष्कर कस्बे के अंदर बजरी का अवैध परिवहन करते हुए पाए गए छह डंपरों को जप्त किया गया।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कार्यवाही में एक ट्रैक्टर ट्रॉली व पांच डंपरो को अवैध बजरी परिवहन करते पकड़ा गया। जिन्हें पुलिस थाना पुष्कर के सुपुर्द करवा दिया गया। सभी वाहनों पर कुल 11 लाख 70 हजार 9 सौ रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया है। जिसे नियम अनुसार वाहन मालिकों से वसूला जाना है। कार्यवाही के दौरान भूवैज्ञानिक इरशाद खान, फोरमैन शिवोन ब्रिटो, भीमाराम, चंद्र सिंह, छैलू सिंह सहित बॉर्डर होमगार्ड मौजूद रहे । गौरतलब है कि पुष्कर खरकेडी रोड और चामुंडा माता रोड पर लंबे अरसे से अरावली की पहाड़ियों और पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम गोविंदगढ़ में अवैध बजरी खनन का काला कारोबार फल फूल रहा है, इन्हीं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से खनन विभाग लगातार पुष्कर क्षेत्र में कार्यवाही को अंजाम दे रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved