Post Views 71
June 12, 2022
श्री क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्थान अजमेर का 21 वां क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह
जवाहर रंगमंच पर आयोजित समारोह में 189 प्रतिभाओं का किया सम्मान
श्री क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्थान अजमेर का 21 वां क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 रविवार 12 जून को जवाहर रंग मंच के सभागार में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया।
समारोह के दौरान समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली क्षत्रिय प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष भवानी सिंह मूंडरू ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को आना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से वे नहीं आ पाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख श्री मति सुशील कंवर पलाड़ा वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत, नोनंद कंवर, डॉ लक्ष्मण सिंह राठौड़, आरपीएससी के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष शिव सिंह राठौड़,डॉ शक्ति सिंह राठौड़, महावीर सिंह शेखावत और दलपत सिंह रुणीजा मौजूद रहे।
समारोह में कुल 189 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इनमें 2 आईपीएस 6rf लेखा सेवा चिकित्सक सहित अन्य शामिल रहे 128 प्रतिभाओं को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए।
36 प्रतिभाओं को 15- 15 हजार रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की गई। वही समाज के 42 बुजुर्गों का सहयोग के लिए सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए श्री क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्थान लगातार 20 वर्षों से सम्मान समारोह आयोजित करता रहा है यह आज 21 व सम्मान समारोह है जिसमें समाज की विभिन्न उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की गई है उन्होंने आह्वान किया कि जो लोग सक्षम है और आज उच्च पदों पर विराजित हैं वे लोग समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सहयोग करें। इससे पूर्व समारोह में शामिल होने आए अतिथियों को खुली जीप में रैली के रूप में विभिन्न मार्गों से होते हुए जवाहर रंगमंच लाया गया, जहां सभी का माल्यार्पण कर स्वागत कर उन्हें मंचासीन किया किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पीरदान सिंह राठौड़ ने क्षत्रिय प्रतिभा शोध एवं संस्थान समारोह में जवाहर रंगमंच के मंच पर बिराजमान सभी अतिथियों को ज्ञापन देकर समाज की विभूतियों से उनकी बेटीयों पर दर्ज 8 साल पुराने केस मुकदमा नंबर 375/2014
थाना सिविल लाइन अजमेर को नतीजा रिपोर्ट अदालत में पेश करवाने के लिये एसपी,आईजी अजमेर को अवगत कराने के लिये आग्रह किया, उन्होंने कहा कि ऐसी क्या वजह है कि माननीय न्यायालय के आदेशों को भी सिविल लाइंस थाना पालना नहीं कर रहा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved