Post Views 61
June 12, 2022
अजमेर से दरगाह जियारत कर बांसवाड़ा लौट रहे जायरीन परिवार की टवेरा कार को गलत दिशा से आ रहे डंपर चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टवेरा कार में सवार जायरीन परिवार के 7 लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को हाइवे एंबुलेंस की मदद से जेएलएन अस्पताल लाया गया जहां सभी का उपचार जारी है।
टवेरा चालक दिनेश ने बताया कि वह अपनी सही दिशा में जा रहे थे तभी रॉन्ग साइड से बगैर लाइट के आए डंपर चालक ने उनकी टवेरा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए ।
वहीं कार में सवार सभी लोग चोटिल हो गए, उसके खुद के भी पसलियों और सिर में चोट आई है, बाकी अन्य लोगों का उपचार भी अस्पताल में जारी है। पुलिस डंपर चालक को नहीं पकड़ पाई और वह फरार हो गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved