Post Views 11
June 12, 2022
राज्यसभा सांसद, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन व श्रम रोजगार केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के द्वारा 20 लाख रुपए की स्वीकृति से रविवार को कृष्णा कॉलोनी धोला भाटा में सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास दक्षिण विधायक अनिता भदेल के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर विधायक अनिता भदेल ने बताया कि अजमेर के जन्मे अजमेर के लाडले राज्यसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा संघ के कार्यकर्ता भंवर जी के आग्रह पर वार्ड 51 में सीसी सड़क निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिसका टेंडर 19 लाख 50 हजार रुपये में जारी हुआ है। आज इस सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह क्षेत्रीय नागरिकों व भाजपा जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया है। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र यादव द्वारा वनदेवी वृक्ष कुंज के लिए भी 20 लाख रुपए की राशि और स्वीकृत की गई है, इस तरह से कुल 50 लाख रुपये उन्होंने वनदेवी वृक्ष कुंज के लिए स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं, उन्होंने बताया कि उनके विधायक कोटे से भी दो करोड़ 16 लाख रुपए की स्वीकृति कराई गई है, 1 वर्ष में इस पैसे से क्षेत्र में कई विकास कार्य होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि डीएमएफटी द्वारा 80 लाख रुपए शहरी चिकित्सालय के लिए स्वीकृत किए गए जो जल्दी बनकर तैयार होगा। अनिता भदेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पेयजल, सड़क, नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं क्षेत्रवासियों को मिले इसके लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इस मौके पर क्षेत्र वासियों ने अनिता भदेल का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved