Post Views 11
May 20, 2022
रेड आर्मी ब्लड हेल्पलाइन ने पीएमओ डॉ. दिलीप चौधरी से मिल कर थैलेसिमिया ग्रसित बच्चों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। इस दौरान उपखंड क्षेत्र में थैलेसिमिया बीमारी से ग्रसित बच्चों को एकेएच में उपचार और ब्लड ट्रान्सफ्यूजन के दौरान होने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान के बारे में बताया। पीएमओ को बताया गया कि उपखंड सहित आसपास के अन्य जिलों के गावों के लगभग 62 बच्चे थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित हैं। जिन्हें लगभग हर 15 दिन में ब्लड़ चढ़वाने के लिये अमृतकौर अस्पताल आना पड़ता है। इन बच्चों के आनुवांशिक बीमारी होने के कारण इनके अभिभावकों को बहुत सी परेशानियां का सामना करना पड़ता है। पीएमओ चौधरी से की गई मुलाकात के दौरान जैकी साहू, चेतन बंजारा, पंकज भाटी, रोशन बादशाह, अमित बंसल, थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के अभिभावक प्रकाशचंद, सुंदर लाल, रिजवाना, हर्षा देवी, देवेन्द्र कुमार और भगवानदास आदि शामिल थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved