Post Views 821
April 6, 2022
पाकिस्तान में जहां एक तरफ सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी ओर इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को हंगामा हो गया। पत्रकारों से फवाद चौधरी की बहस हो गई और उन्होंने जमकर जुबानी हमला बोला। साथ ही पैसे लेने के आरोप भी लगाए। सुप्रीम कोर्ट के बाहर चल रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में फवाद चौधरी ने पत्रकारों से कहा, आप तो किराये के हैं। दरअसल मंत्री से पत्रकारों ने पूछा था कि फराह खान देश छोड़कर कैसे भाग गईं तो वह बिफर गए। इसके बाद पत्रकारों और फवाद चौधरी के बीच बहसबाजी हो गई और पत्रकारों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। पत्रकारों ने मंत्री फवाद चौधरी से माफी भी मांगने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved