Post Views 11
February 17, 2022
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा उपखंड की खोखादरा ग्राम पंचायत के लोगों और जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। ग्रामीणों ने अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस मामले पर तत्काल अवैध खनन रुकवाने की गुहार लगाई है। खोखादरा गांव के प्रतिनिधि मंडल के राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि करीब 20 साल पूर्व क्षेत्र में कई खानो को बंद कर दिया गया था। लेकिन पिछले कुछ समय से क्षेत्र के खनन माफियाओं ने अब गैर कानूनी रुप से खदानों को संचालित कर वहां कर खनन का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि खान मालिक ने चारागाह भूमि पर भी कब्जा कर लिया है। जहा अब गैरकानूनी तरीके से ब्लास्टिंग की जा रही है। जिससे स्थानीय निवासियों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। खोखादरा के निर्मल ने बताया कि पूर्व में भी कई बार तहसीलदार और उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन सौप गया है। इस परेशानी से अवगत कराया गया। लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई. जिससे ग्रामवासियों ने रोष है। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों का कहना था कि अगर समय रहते प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय मे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved