Post Views 11
August 19, 2021
उदयपुर। वर्ष 2015 में खिड़की-दरवाजे बनवाने का बकाया बताकर बदमाशों ने एक डॉक्टर को धमकाया और उसकी 20 हजार की सुपारी भी दे दी। पुलिस ने मात्र 12 घंटे में राजफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गत 16 अगस्त को प्रतापनगर निवासी डॉ. पंकज चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2015 में राजन कोठारी से कॉलेज भवन निर्माण में खिड़की दरवाजे बनवाने का काम करवाया था। अब हितेश वसीटा ने फोन कर कहा कि राजन कोठारी से एक लाख पचास हजार का हिसाब बकाया चल रहा है। कोई बकाया नहीं होने की बात कही तो हितेश ने धमकाकर कहा कि आपको 1.50 लाख रुपए देने पड़ेंगे। उसने राजन कोठारी से बात भी कराई तो राजन ने भी कहा कि 2015 का हिसाब बाकी है। आपको रुपये देने पड़ेंगे। हितेश बोला कि उसने राजन कोठारी से 20 हजार रुपए में सुपारी ली है, जान की सलामती चाहते तो राजन को डेढ़ लाख रुपए दो। इस मामले में पुलिस ने 12 घंटे में मामले का राजफाश कर सोनी जी की बाड़ी आयड़ निवासी राजन पुत्र ललित कोठारी व सुपारी लेने वाले सेक्टर-14 ए ब्लॉक निवासी हितेश वसीटा पुत्र कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved