For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 113123427
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: फिश लेंडिंग सेन्टर बीसलपुर बांध पर शुक्रवार को अन्र्तराष्ट्रीय मत्स्य दिवस मनाया गया। |  Ajmer Breaking News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने परिगणना प्रपत्र संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन की प्रगति की वीसी से की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश |  Ajmer Breaking News: नसीराबाद को मिली 25 करोड़ की सौगात, देवनारायण आवासीय विद्यालय का हुआ शिलान्यास |  Ajmer Breaking News: जयपुर रोड हाईवे पर घूघरा गांव में सड़क पर चलती एसयूवी कार में लगी आग,चालक ने बचाई अपनी जान, स्थानीय लोगों ने पानी डालकर भुजाई आग, चालक दोनों नंबर प्लेट लेकर हुआ फरार |  Ajmer Breaking News: वन्देमातरम्@150 के अंतर्गत बोर्ड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन  |  Ajmer Breaking News: न्यायालय के आदेश पर नाजीर और पुलिस टीम ने 30 साल पुराने किराएदार के कब्जे से मकान को कराया मुक्त, असल मालिक को सौंपा कब्जा |  Ajmer Breaking News: मंदिरों की नगरी पुष्कर में तापमान गिरने के साथ जहां लोग सर्दी से बचाव की तैयारी कर रहे हैं, वहीं मंदिरों में भी देव प्रतिमाओं को ठंड से बचाने की परंपरा शुरू हो गई है। |  Ajmer Breaking News: अजमेर ert टीम के 22 कमांडो को पुष्कर के खबाद हाउस में दो आतंकवादियों के घुसने हैं और तीन इजरायली पर्यटकों को बंधक बनाने की सूचना मिली |  Ajmer Breaking News: अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी ने बताया की दिनांक 21 नवम्बर से दुग्ध उत्पादकों को 10 रूपये प्रति फैट दुग्ध खरीद मूल्य आगामी वर्ष तक दिया जायेगा |  Ajmer Breaking News: उर्स के दौरान विशेष रेल गाड़ियों संचालन व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक,इस वर्ष  814वां वार्षिक ख्वाजा उर्स मेला अजमेर में संभावित दिनांक 15 दिसम्बर 2025 से 29 दिसम्बर 2025 सोमवार तक चलेगा।     | 

क़लमकार: अजमेर एस पी जगदीश चन्द्र शर्मा ने निकाले पुलिसकर्मियों के लिए शानदार, जानदार और ईमानदार आदेश

Post Views 11

April 5, 2021

संवेदनशील, ज़िम्मेदार और जवाबदेह बने पुलिस! इसके लिए आदेश को जानना आपके लिए भी ज़रूरी


‼अजमेर एस पी जगदीश चन्द्र शर्मा ने निकाले पुलिसकर्मियों के लिए शानदार, जानदार और ईमानदार आदेश‼
संवेदनशील, ज़िम्मेदार और जवाबदेह बने पुलिस!  इसके लिए आदेश को जानना आपके लिए भी ज़रूरी_
कुँवर राष्ट्रदीप की बनाई छवि को मजबूत कर रहे हैं शर्मा
                           सुरेन्द्र चतुर्वेदी
                            ईमानदारी, संवेदनशीलता और जवाबदेही के मामले में अजमेर पुलिस का कोई जवाब नहीं ।
                    मैं फितरतन सकारात्मक और नकारात्मक लोगों के बीच ईमानदारी से विभाजन करता हूँ। बुराई की व्याख्या और अच्छाइयों का अभिवादन करना मेरी आदत में शुमार है। यही वजह है कि अजमेर पुलिस का बारीकी से अध्ययन करने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूँ कि पूरे ज़िले में पुलिस महकमा इस समय न केवल पूरी तरह से चाक चौबंद और मुस्तैद है बल्कि अपने स्तर पर सभी अधिकारी अपना 100% जनता को दे रहे हैं। इसके लिए पुलिस कप्तान जगदीश चन्द्र शर्मा की निर्भीकता ईमानदारी और जवाबदेही को मैं सम्माननीय मानता हूँ।
                    पिछले दिनों कुछ पुलिसकर्मियों को पुलिस कप्तान शर्मा ने निलंबित कर दिया। वे किस कारण निलंबित हुए  क्या उनका निलंबन राजनेताओं के दबाव से हुआ  या फिर उसके लिए अन्य कारण जिम्मेदार थे, मैं इन सवालों पर नहीं जाना चाहता।
                     पुलिस कप्तान जगदीश चन्द्र शर्मा ने हाल ही में एक आदेश जारी किया ,जो मेरे मित्र राजीव शर्मा ने मुझे भिजवाया ।आदेश को पढ़ने के बाद शर्मा जी के प्रति मेरा विश्वास और सम्मान बढ़ गया ।
             दोस्तों !! राज्य में जब पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और गैर जिम्मेदारी के समाचार मीडिया के जरिए सामने आ रहे हों तब शर्मा जी द्वारा निकाला गया यह आदेश बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।
                    पुलिस कप्तान शर्मा ने यह आदेश क्रमांक 12 476 दिनांक 3-4- 2021 को जारी किया है। जिले भर के थाना अधिकारियों के नाम यह आदेश जारी हुआ  है।आदेश के विषय को पढ़कर ही आप समझ जाएंगे कि पुलिस कप्तान अपने विभाग की छवि को बरक़रार रखने के लिए कितने गंभीर हैं  उन्होंने विषय को कुछ यूँ उल्लेखित किया है।
              पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस आचार संहिता का पालन करते हुए अपनी ड्यूटी संपादित करने बाबत...
                    आदेश में वे आगे  लिखते हैं कि  पिछले कुछ समय से पुलिसकर्मियों द्वारा यदा-कदा आम आदमियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाओं की शिक़ायतें आ रही हैं।  ऐसी घटनाएं पुलिस की छवि को आम जनता में धूमिल करती हैं ।ऐसी घटनाओं का मीडिया भी बढ़-चढ़कर कवरेज़ करता है ।ऐसी ख़बरों को पढ़कर आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास घटता है ।ज्यादातर पुलिसकर्मियों द्वारा अनुशासन में रहकर कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए ही कार्रवाई की जाती है मगर कुछ पुलिसकर्मियों की ऐसी हरक़तों से पुलिस द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की छवि आम जनता की नज़रों में बेकार हो जाती है।
                  कोरोना लॉकडाउन काल में (तत्कालीन एस पी कुंवर राष्ट्रदीप के समय) पुलिस द्वारा आम जनता के लिए अच्छे कार्य किए जा कर पुलिस की छवि में जो इज़ाफ़ा किया गया था ,ऐसी घटनाओं के कारण पुलिस की छवि में गिरावट आ रही है ।अतः ज़िले में पद स्थापित समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि पुलिस की हर कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया को अपनाते हुए की जावे। थाने में आने वाले परिवादियों तथा आम जनता के साथ सभी सदव्यवहार किया जाए।कर्मी संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी करें ।अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते समय वे राजस्थान पुलिस की आचार संहिता के सभी छह बिंदुओं का पालन करें ।
                मित्रों !! जैसा आप जानते हैं कि मेरे द्वारा प्रकाशित पुस्तक मानव व्यवहार एवं पुलिस देश की चर्चित पुस्तकों में से एक है। ये हैदराबाद पुलिस एकेडमी के पाठ्यक्रम में चल रही है। इस पुस्तक का लेखक और एक पुलिस अधिकारी का पुत्र होने के कारण मैं प्रमाणित तौर पर यह कह सकता हूँ कि अजमेर के पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा जी जिस पुख़्ता सोच के साथ पुलिसिंग कर रहे हैं वैसी देश में बहुत कम अधिकारी करते हैं।
                निवर्तमान पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप सिंह के जाने पर एक बार को लगा था कि अजमेर पुलिस का ग्राफ नीचे आएगा ,मगर मुझे ख़ुशी है कि जगदीश चन्द्र शर्मा ने अजमेर पुलिस की छवि में इज़ाफ़ा ही किया है। मानवीय व्यवहार को अक्सर पुलिस अपने पद के आगे खो देती है। अपने उत्तरदायित्व  अधिकारी भूल जाते हैं। संवेदनशीलता सिर्फ़ उनके परिवार वालों के लिए रह जाती है। जवाबदेही से पुलिस कतराने लगती है।
                     ऐसे में पुलिस कप्तान का उक्त आदेश उनकी निष्ठा को सम्मान योग्य बनाता है। शर्मा जी का कार्यकाल जिस तरह शुरू हुआ है उसके पुलिस की छवि निरंतर विश्वसनीय हो रही है।
                     केकड़ी के घर में घुस कर पिस्तौल की नोंक पर हुई डकैती का मामला हो या पुष्कर में जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को तोड़ने का, दोनों ही मामलों में केकड़ी के एडिशनल एस पी घनश्याम शर्मा और पुष्कर के थाना प्रभारी राजेश मीणा की सक्रिय भूमिका, जनता में पुलिस की छवि को बरक़रार रखने वाली रही।
               ज़िले के अन्य थानों में भी पुलिस अपना दायित्व नियमों की सीमाओं में रहकर ही निभा रही है। अजमेर की जनता की तरफ से मैं इसके लिए पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा का आभार व्यक्त करता हूँ।
                      जनता उम्मीद करती है कि आने वाले कोरोना काल में पुलिस हेल्थ गाईड़ लाइन का पालन सजगता से करवाएगी।आम जनता में पुलिस की छवि उज्ज्वल बनी रहे इसके लिए कामना। आमीन।

#1614


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved