Post Views 11
February 24, 2021
उदयपुर। शहर में गुम हुए मोबाइल पुलिस ने लोगों को लौटाए। मोबाइल पाकर फरियादियों के चेहरे खिल उठे। दरअसल हाल ही पुलिस ने करीब 28 लाख के 170 मोबाइल ट्रेस आउट किए थे। पुलिस के अनुसार जिले में गुमशुदा मोबाइल की तलाश के लिए सभी थानाधिकारियों को साइबर सेल के सहयोग से कार्रवाई के निर्देश दिए थे। थानाधिकारियों ने अपने-अपने थाने के साइबर सेल के सहयोग से 170 मोबाइल को ट्रेस आउट किया। मंगलवार को पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में एसपी डॉ. पचार ने थाना क्षेत्र सूरजपोल-32, प्रतापनगर-11, सविना-11, अम्बामाता-20, घंटाघर-15, धानमंडी-7, गोवर्धन विलास-12, टीडी-5, सलुम्बर-12, झल्लारा-5, खेरोदा-5, मावली5, डबोक-10, घासा-3, फतहनगर-2, सराड़ा1, सेमारी-2 व मांडवा से 2 मोबाइल फरियादियों को लौटाए।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved