Post Views 741
December 12, 2020
अमेरिका में शुक्रवार को देश के पहले कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है जो इस महामारी के अंत की शुरुआत हो सकती है, जिसने अब तक 3,00,000 अमेरिकी लोगों की जान ले ली है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
खाद्य एवं औषधि विभाग (एफडीए) ने फाइजर और उसके जर्मनी के साझेदार बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके के आपात स्थिति में उपयोग की इजाजत दी है। अब आगामी दिनों में स्वास्थ्यकर्मियों एवं नर्सिंग होम कर्मियों के टीकाकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई अन्य देश सर्दियों से पहले अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण करना चाहते हैं ऐसे में वैक्सीन की पहली खुराकों की कमी होगी इसलिए इन्हें प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा।
एक अन्य विशेषज्ञ ओफर लेवी ने कहा, यह मील का एक पत्थर साबित होने वाला है। लेवी संक्रामक रोग विशेषज्ञ हैं और बोस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल में टीका कार्यक्रम के प्रमुख हैं। फाइजर की वैक्सीन को ब्रिटेन और कनाडा पहले ही मंजूरी दे चुके हैं।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा, फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन को आज मिली मंजूरी मुश्किल वक्त में उम्मीद की एक किरण हैं। हम इस वैक्सीन को बनाने वाले वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के आभारी हैं। हम उन वैज्ञानिकों और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के भी आभारी हैं जिन्होंने राजनीतिक प्रभाव में आए बिना इस वैक्सीन की क्षमता और सुरक्षा का मूल्यांकन किया।
एफडीए का फैसला बड़े पैमाने पर जारी अध्ययन को लेकर जनता की समीक्षा के आंकड़ों के आधार पर लिया गया है। इसके अलावा ट्रंप प्रशासन भी एफडीए पर वैक्सीन को जल्द से जल्द मंजूरी देने के लिए दबाव बना रहा था और आरोप लगा रहा था कि एजेंसी की प्रक्रिया बहुत ही धीमी है।
इससे पहले, अमेरिका के खाद्य एवं औषधि विभाग (एफडीए) की वैक्सीन एंड रिलेटेड बायोलॉजिकल प्रॉडेक्ट्स एडवायजरी कमेटी (वीआरबीपीएसी) की आठ घंटे चली बैठक में मंथन के बाद फाइजर और जर्मनी की उसकी सहयोगी बायोएनटेक द्वारा विकसित वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी देने के संबंध में मतदान हुआ। इसमें फाइजर और बायोएनटेक के टीके के पक्ष में 17 और विपक्ष में चार मत पड़े, एक सदस्य गैरहाजिर था।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved