Post Views 741
December 11, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भले ही अब तक अपनी हार स्वीकार नहीं की है और वे पद छोड़ने के लिए भी तैयार नहीं हैं लेकिन उनकी पत्नी और देश की पहली महिला मेलानिया ट्रंप ने व्हाइट हाउस छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।
मेलानिया ट्रंप नवंबर मध्य से ही व्हाइट हाउस छोड़कर फ्लोरिडा के मार-ए-लीगो स्थित आलीशान पॉम बीच में शिफ्ट होने की तैयारी कर रही हैं। वे यहां नया ऑफिस भी खोल सकती हैं।
मेलानिया की तरफ से आ रही यह खबर बताती है ट्रंप भले ही सत्ता हस्तांतरण की सरकारी कोशिशों के बावजूद अपनी जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन उनका परिवार इसमें उन्हें समर्थन नहीं दे रहा है।
मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप का एक 14 वर्षीय बेटा बेरॉन भी है। मेलानिया चाहती हैं कि पावर ट्रांजिशन आसानी से हो। बेरॉन मेरीलैंड से फ्लोरिडा के स्कूल में शिफ्ट होंगे। सूत्रों के मुताबिक, मेलानिया कुछ सामान तो पहले ही फ्लोरिडा पॉम बीच भेज चुकी हैं। मेलानिया चाहती हैं कि वे अपने बेटे पर ज्यादा फोकस करें।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन ने कहा है कि देश के डेलावेयर राज्य में उनके टैक्स मामलों की जांच की जा रही है। हंटर ने कहा, वे इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं लेकिन उन्हें भरोसा है कि जांच में सामने आ जाएगा कि उन्होंने अपने टैक्स मामलों को कानूनी और सही तरीके से हैंडल किया है।इसके मुताबिक, सार्वजनिक रूप से भले ही मेलानिया राष्ट्रपति ट्रंप की हां में हां मिलाती दिखी हों लेकिन सच्चाई यह है कि वे नवंबर मध्य में राज्यों की स्थिति साफ होते ही व्हाइट हाउस छोड़ने का मन बना चुकी थीं।
उनके करीबी ने कहा है कि वे अब अपने घर जाना चाहती हैं और उन्होंने इस बाबत अपनी भरोसेमंद मार्सिया कैली को काम भी सौंपा है। कैली ने व्हाइट हाउस में मौजूद निजी सामान की लिस्ट भी बनाई है जो फ्लोरिडा पहुंचाना है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved