Post Views 771
December 11, 2020
मलाला एनिकास टीवी में न्यूज एंकर थी और उनका एक टीवी शो अफगानिस्तान में काफी लोकप्रिय था। जिस समय उन पर हमला किया गया, वह अपने दफ्तर जा रही थीं। चैनल प्रमुख जाल्मे लतीफी ने उनके मारे जाने की पुष्टि की है। अफगानिस्तान में अकसर तालिबान ही इस तरह के हमले करता रहता है।
हालांकि, तालिबान ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है। अफगानिस्तान के कुछ विदेशी प्रतिनिधियों ने भी पत्रकार की मौत पर शोक जताया है। यूरोपीय संघ मिशन ने मलाला की मौत पर कहा, हमें उम्मीद है कि इस जघन्य अपराध की जांच की जाएगी और अपराधियों को कड़ी सजा मिलेगी।
अफगानिस्तान के पूर्व में एक टीवी एंकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। टीवी एंकर मलाला मेवंद के साथ उनके ड्राइवर की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान के जलालाबाद में कुछ अज्ञात हमलावरों ने बृहस्पतिवार सुबह मलाला की कार पर हमला करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved