Post Views 841
December 11, 2020
ऑस्ट्रेलिया के साथ चीन के संबंधों की खाई अधिक गहरी होती जा रही हैं। दोनों देशों के बीच कोरोना महामारी, क्षेत्रीय विवादों और अन्य विडंबनाओं को लेकर गहरा तनाव देखा जा रहा है। इसी बीच चीन सरकार ने ऑस्ट्रेलियाई शराब पर लगने वाले शुल्क को बढ़ा दिया है।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने अगस्त में शुरू हुई एक जांच का हवाला देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने गलत तरीके से शराब निर्यात पर सब्सिडी दी, इससे चीनी उत्पादकों का नुकसान हुआ है। मंत्रालय ने कहा कि आयातकों को 6.3 फीसदी से 6.4 फीसदी तक का भुगतान करना होगा जो शुक्रवार से प्रभावी होगा।
हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय में अभी देर है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई शराब पर पहले 200 फीसदी से अधिक शुल्क लगाया गया था, इसे अब फिर से बढ़ा दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े निर्यात बाजार ने पहले ही अपनी शराब, जौ, गोमांस और अन्य सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने पिछले साल दिसंबर महीने में चीन से फैली कोरोना महामारी की उत्पत्ति की जांच का समर्थन करते हुए यह निर्णय लिया था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved