Post Views 901
December 10, 2020
जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान अक्सर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहता है। हालांकि, इस बार उसकी नापाक चाल उस पर ही भारी पड़ गई। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तानी के दो सैनिकों को ढेर कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान ने कबूल किया है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में उसके दो जवान मारे गए हैं।
पाकिस्तान मारे गए अपने सैनिकों के बारे में आसानी से जानकारी नहीं देता है, लेकिन इस बार पाकिस्तान ने मारे गए अपने जवानों के फोटो भी जारी कर यह स्वीकार किया है कि भारतीय सेना ने उसके दो सैनिकों को मार गिराया है। गौरतलब है कि सर्दियों के मौसम में पाक सेना सीजफायर का उल्लंघन कर आतंकियों की कश्मीर में घुसपैठ का प्रयास करती रहती है।
पाकिस्तानी सेना द्वारा अपने सैनिकों के मारे जाने की बात को उस वक्त कबूला गया है, जब उसे एक बार फिर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का खतरा महसूस हो रहा है। पाकिस्तान ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है।
भारत ने उरी और पुलवाला का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया था गौरतलब है कि उरी सैन्य कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के पैरा कमांडो की टीम ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस हमले में आतंकियों के अड्डे तहस-नहस हो गएऔर कई पाकिस्तानी सैनिकों की भी मौत हुई। इसके बाद पुलवाला में सीआरपीएफ पर हुए हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह किया था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved