Post Views 31
November 4, 2020
अमेरिका अपना नया राष्ट्रपति चुनने के लिए वोटिंग कर रहा है। वोटिंग भारतीय समय के मुताबिक आज सुबह साढ़े 11 बजे खत्म होगी। इस बीच इलेक्ट्रोल वोटों की गिनती शुरू हो गई है। जिसमें डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अब तक की गिनती में बाइडेन को 213, जबकि ट्रम्प को 145 इलेक्टर्स वोट मिल चुके हैं। खास बात है कि फ्लोरिडा में ट्रम्प आगे चल रहे हैं। कहा जाता है कि इस स्विंग स्टेट में जो जीतता है वही व्हाइट हाउस पहुंचता है। 100 साल का इतिहास यही कहता है। आयोवा में बाइडेन आगे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, सीनेट में अब तक डेमोक्रेट्स को 45 जबकि रिपब्लिकन्स को 44 सीटें मिली हैं। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में डेमोक्रेट्स को 118 जबकि रिपबल्किन्स 140 सीटें मिली हैं।
जिन राज्यों में वोटिंग पूरी हो चुकी है उनके नाम जॉर्जिया, इंडियाना, केंटकी, साउथ कैरोलिना, वरमॉन्ट, वर्जीनिया, नॉर्थ कैरोलिना, ओहियो और वेस्ट वर्जीनिया हैं। दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में 270 इलेक्टोरल वोट्स को लेकर लड़ाई जारी है। इसके साथ ही सबकी निगाहें सात स्विंग स्टेट पर भी टिकी हैं। यह छह स्विंग स्टेट तय करते हैं कि अगला राष्ट्रपति कौन होगा। साल 2016 में इन छह स्टेट्स "फ्लोरिडा, पेंनसेलनवेनिया, ओहायो, मिशिगन, अरीजोना और विस्कॉन्सिन " पर ट्रंप की रिपब्लिकन का कब्जा था।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved