Post Views 11
October 27, 2020
अरब समेत कई मुस्लिम देशों ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के एक बयान से नाराजगी के चलते फ्रांस के उत्पादों के बहिष्कार की मांग उठाई है। खबरों के मुताबिक कुवैत, जॉर्डन और कतर में कई दुकानों से फ्रांस के बने हुए सामानों को हटा दिया गया है। इतना ही नहीं कई एशिया के देश जैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी इमैनुएल के बयान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
दरअसल, 16 अक्टूबर को पेरिस के उपनगरीय इलाके में एक शिक्षक की हजरत मोहम्मद साहब का कार्टून दिखाने के कारण गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इसी के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने इसे इस्लामिक आतंकवाद करार दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें डर है कि फ्रांस की करीब 60 लाख मुसलमानों की आबादी समाज की मुख्यधारा से अलग-थलग पड़ सकती है।
फ्रांस के राष्ट्रपति के इसी बयान के बाद कई मुस्लिम देशों में फ्रांसीसी उत्पादों के बहिष्कार की अपील की जा रही है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर#BoycottFrenchProduct ट्रेंड कर रहा है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved