Post Views 11
October 25, 2020
पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार को ट्वविटर पर राष्ट्रपति के सेहत से जुड़ी जानकारी मिली। ट्वीट में कहा गया, "साथियों, मैं आपको बताना चाहूंगा कि राष्ट्रपति ठीक हैं और अभी आइसोलेशन में हैं।"ट्वीट में आगे बताया गया कि हम नियमों और गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं। गौरतलब है कि ये ऐलान ऐसे समय किया गया जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली। शनिवार को केंद्र सरकार ने रेड जोन लॉकडाउन की शुरुआत की। लॉकडाउन के चलते आंशिक रूप से सभी 1 से तीन ग्रेड के प्राथमिक स्कूलों को बंद करना पड़ा। रेस्टोरेंट, पब और कैफे पर भी आंशिक लॉकडाउन पूरे देश में लगाया गया। सिर्फ उन्हें टेक-अवे की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ खोलने की इजाजत दी गई है। पांच लोगों के सामूहिक इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। राष्ट्रपति के कोरोना संक्रमित होने के बाद बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन रादेव ने भी क्वारंटाइन में जाने का ऐलान कर दिया है। दोनों नेता सोमवार को निवेश मंच के कार्यक्रम में करते शामिल हुए थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved