Post Views 11
June 6, 2020
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। ब्यावर क्षैत्र में प्रवासियो का आगमन बढने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकडा बडता जा रहा है। निकटवर्ती ग्राम सरमालिया में बीते दिनो 8 वर्षीय बालक के संक्रमित पाया गया था। शनिवार को इसी बालक की चाची कोरोना संक्रमित पाई गई। अहमदाबाद से आए इस परिवार के 12 सदस्य कोविड संक्रमित होने के बाद क्वारेंटन सेंटर में उपचारत है। है। इसके साथ ही ब्यावर उपखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 36 हो गई है। राजकीय अमृतकौर अस्पताल की मेडिकल टीम ने मौके पर पहुचकर 25 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला को स्थानीय क्वारेंटन सेंटर पहुचाया गया। क्वारेंटन सेंटर में डॉ. संजय शर्मा कोरोना संक्रमित मरीजो का उपचार कर रहे है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved