Post Views 11
June 1, 2020
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन 5 से जुड़ी रियायतों का ऐलान किया. लेकिन सबसे बड़ा फैसला दिल्ली के बॉर्डर को सील करने का रहा. अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर जनता से सुझाव भी मांगे हैं, जो शुक्रवार की शाम पांच बजे तक भेजे जा सकते हैं.
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगा है कि क्या दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली में रहने वाले लोगों को ही इलाज की इजाजत दी जाए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बॉर्डर खुलने के कारण दूसरे राज्यों से लोग यहां इलाज के लिए आते हैं, लेकिन अब कोरोना के केस बढ़ रहे हैं तो इस तरह की मांग सामने आ रही है. हालांकि, इसपर किसी तरह का फैसला लोगों के सुझाव आने के बाद ही लिया जाएगा.
दिल्ली सीएम ने सोमवार को ऐलान किया...
1. लॉकडाउन 4 में जो छूट दी गई थी, वो जारी रहेगी.
2. सैलून की दुकानें खुलेंगी.
3. ऑटो, ग्रामीण सेवा में अब पूरा परिवार यात्रा कर सकता है.
4. बाजार में अब सारी दुकानें खुलेंगी, ऑड ईवन की जरूरत नहीं.
5. दिल्ली के बॉर्डर खोलने पर लोगों से सुझाव मांगे.
6. एक हफ्ते के लिए सभी बॉर्डर को सील किया गया.
बता दें कि लॉकडाउन 5 यानी अनलॉक 1 के तहत गृह मंत्रालय ने एक राज्य से दूसरे राज्य जाने की पूरी छूट दी है. लेकिन अंतिम फैसला राज्य सरकारें ही ले रही हैं. नोएडा, गाजियाबाद ने दिल्ली से सटे बॉर्डर को बंद रखा है, वहीं गुरुग्राम ने काफी वक्त के बाद इसे खोला है. लेकिन अब दिल्ली ने ही सारे बॉर्डर सील कर दिए हैं
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved