For News (24x7) : 9829070307
 बुधवार, अप्रैल 09, 2025 
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102154755
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: डॉक्टर अनिल कुमार सामारिया की अध्यक्षता में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा एमबीबीएस विधार्थीयो में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl |  Ajmer Breaking News: राजकीय जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) ट्रेनिंग सेंटर जे एल एन अजमेर में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन  |  Ajmer Breaking News: अग्रवाल महिला समिति की मीटिंग बचपन के खेल की थीम पर सम्पन्न |  Ajmer Breaking News: विभागों में आपसी समन्वय को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित की गई। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर से रामदेवरा तक अनोखी यात्रा, संत ताराचंद पेट के बल चलकर 80 दिन में करेंगे 257 किमी की यात्रा, नशामुक्ति का संकल्प |  Ajmer Breaking News: दिगंबर जैन महासमिति से संबंध जैन समाज के प्रबुद्ध लोगों ने जिला कलेक्टर से मिलकर हाल ही में राज्य सरकार द्वारा नीलगाय के वध वाले विधायक को निरस्त करने की रखी मांग, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के फायसागर रोड से 45 कॉलोनी के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: सरवाड़ निवासी किसान को इनकम टैक्स और जीएसटी डिपार्मेंट ने 143 करोड रुपए के मामले में भेजा नोटिस, |  Ajmer Breaking News: अजमेर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में अजमेर के कराए गए परिसीमन को लेकर खड़े किए सवाल, |  Ajmer Breaking News: आदर्श नगर थाना अंतर्गत बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को पोक्सो कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा, | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन: सामान्य वर्ग से ही होगा अजमेर का नया जिला प्रमुख

Post Views 961

January 3, 2020

मधुकर कहिन 2203
सामान्य वर्ग से ही होगा अजमेर का नया जिला प्रमुख
सोशल मीडिया पर पलाड़ा परिवार से पुन ज़िला प्रमुख चाहने की उठ रही पुरज़ोर मांग

नरेश राघानी

जैसे ही आज दोपहर पंचायती राज चुनाव की लॉटरी के दौरान अजमेर के जिला प्रमुख का पद *सामान्य वर्ग हेतु घोषित हुआ  वैसे ही पूरे सोशल मीडिया पर भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा परिवार से पुन जिला प्रमुख चाहने की मांग उठने लगी है। शहर भर में पलाड़ा समर्थक एक दूसरे को बधाई देते हुए देखा गया।
दोपहर मैं जब मेरे ऑफिस से शहर की ओर जा रहा था  तो तकरीबन हर तीसरे मिलने वाले की जुबां पर यही बात थी। सार्वजनिक जीवन में आपका *व्यवहार ही आपकी पूंजी होता है। फिर यदि इसी सार्वजनिक जीवन के चलते आपको ईश्वर लोगों की सेवा करने का मौका प्रदान कर देते है और आप कुर्सी पर बैठकर निस्वार्थ भाव और सच्चे मन से लोकहित में काम करते हैं। तब आपको मालूम नहीं पड़ता कि आपने कितने लोगों का दिल जीता है  बस आपकी बात ही रह जाती है । बड़े बुजुर्ग कहते हैं ना इंसान चला जाता है नाम जिंदा रहता है और वह नाम ही आपकी सच्ची पूंजी हैं। बसकुछ ऐसा ही दृश्य आज देखने को मिला। जब मेरे मन में जिज्ञासा उठी और मैं मेरे परम मित्र के साथ भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा के घर गया। सुबह से जिस बात की चर्चा शहर में सुन रहा था शायद अपनी आंखों से देखना चाहता था । जब मैं वहां पहुंचा तो *सैकड़ों लोगों की भीड़ भंवर सिंह पलाड़ा के मकान के बाहर इकट्ठे थी । कोई कहीं से आया था  तो कोई कहीं से। सभी पुन पलाड़ा दंपति से जिला प्रमुख की कमान संभालने हेतु चुनावी मैदान में उतरने का आग्रह करते दिखाई दे रहे थे।* पलाड़ा भी सभी का अभिवादन स्वीकार कर बड़े ही *निश्चल भाव* से सभी से मिल रहे थे । जिनमें विशेषकर दो व्यक्ति तो ऐसे थे जो हाल ही में राजस्थान पुलिस सेवा में पदोन्नति प्राप्त करके मिठाई लेकर वहाँ पहुंचे थे। हैरत की बात है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार भी नहीं है । परंतु फिर भी किसी भाजपा नेता के पास इस तरह से आम लोगों का जुड़ाव चकित करने जैसा दृश्य था। यह अपने आप में समझने के लिए काफी था की पलाड़ा परिवार ने किन हदों तक ज़िले में लोगों के दिल में जगह बनाई है।

यहाँ आपको ये बताना बेहद ज़रूरी है कि भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा की धर्मपत्नी सुशील कंवर पलाड़ा पहले भी जिला प्रमुख रह चुकी हैं और उनके कार्यकाल के बारे में विशेष तौर से यह कहा जाता है कि उनके कार्यकाल में उन्होंने कभी भी जिला प्रमुख को मिलने वाले वेतन भत्ते को अपने बैंक अकाउंट से नहीं निकलवाया। निकलवाया भी तो लोकहित में ही खर्च किया। बल्कि जिला प्रमुख कार्यालय के पूरे स्टाफ की चाय तक का बिल अपनी जेब से खर्च कर के देती रहीं। आने जाने वालों में से एक दंपति ने तो यह भी बताया कि  उनके गांव में जब भी कोई शादी होती है तो पलड़ा परिवार की तरफ से उस बेटी को धनराशि और कपड़े भी भेंट किये जाते है । ऐसी सेवा भावना हेतु वाकई पलाड़ा दंपति साधुवाद की पात्र है। फिर यह भी अपने आप में एक कीर्तिमान ही है कि श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा के कार्यकाल में जिस तरह से पूरे जिले भर में काम किया गया है, वैसा काम आज तक किसी भी जिला प्रमुख के कार्यकाल में नहीं देखने को मिला है । शायद यही वह सच्ची कमाई है जो आज अजमेर जिला प्रमुख पद की लॉटरी सामान्य वर्ग हेतु घोषित होने पर जिले के हर कोने से पुन इस परिवार से जिला प्रमुख बनाने की ऐसी पुरजोर मांग के रूप में सामने आती हुई दिखाई दे रही है।

जय श्री कृष्ण

नरेश राघानी मधुकर
प्रधान संपादक
Horizon Hind | हिन्दी न्यूज़
9829070307


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved