For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102259678
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी |  Ajmer Breaking News: सिन्धी भाषा दिवस, विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने किया पोस्टर का विमोचन |  Ajmer Breaking News: सिन्धी युवा संगठन ने सिन्धी भाषा दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन |  Ajmer Breaking News: नसीराबाद सदर थाना में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित उसके प्रेमी दिव्यांग ई-मित्र संचालक को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दाफाश कर दिया है ।  | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन: नए साल के बहाने युवा पीढ़ी के साथ खिलवाड़

Post Views 1161

January 3, 2020

#मधुकर कहिन
नए साल के बहाने युवा पीढ़ी के साथ खिलवाड़
अजमेर में न्यू ईयर पार्टी आयोजन का बेशर्म धंधा जोरों पर

नरेश राघानी

पुराना साल जा रहा है और नया साल आ रहा है। हम नए और पुराने साल के अन्तरकाल में हैं। ज्योतिष में कहते हैं की अंतरकाल बड़ा रिस्की होता है । यानी की जब कुंडली में एक ग्रह की महादशा खत्म हो जाती है, और दूसरे की चालू होती है। उसके बीच का जो समय या कुछ पल शायद अंतर काल कहलाते हैं। और इस अन्तरकाल में हमें शांत बैठना चाहिए क्योंकि इस समय जो भी घटित होता है वह अक्सर अप्रतियाशित होता है। तो उसी तरह से पुराने साल के जाने और नए साल के आने के बीच का अंतर काल यानी की 31 तारीख की रात निश्चित तौर से हर साल सैकड़ों लोगों के लिए खुशियां मनाने के साथ साथ परेशानी का सबब भी बनती है। अब देखिए न !!! अखबार और सोशल मीडिया विज्ञापनों से भरा पड़ा है। फलाने होटल में 7000 का टिकट ले लो। या ढिकाने होटल में 5000 का पास ले लो। इस न्यू ईयर पार्टी में आ जाओ । खाना-पीना मौज मस्ती दारू सब कुछ इसी फीस के अंदर सम्मिलित है। युवा बच्चे मां बाप की परवाह छोड़ कर अपने साइज का युवक या युवती ढूंढने के लिए, दोस्तों से पैसे उधार लेकर, 31 दिसंबर को निकल पड़ते हैं इस उन्मादी रात को मनाने। खास तौर पर पुलिस के लिए ये बहुत बड़ी परेशानी का सबब बन जाता है। पुलिस वाले भी इंसान ही है भाई !!! ज़रा रहम करो इन पर भी। सारी रात बेचारे अपने बच्चों को घर पर छोड़ कर शहर भर में इन होटलों में चल रही नशीली पार्टियों और आयोजनों के आफ्टर इफेक्ट झेलने में लगे रहते हैं। युवा तो युवा आज कल संभ्रांत परिवारों के शादीशुदा जोड़े भी इस दौड़ में निकल पड़े हैं। कोई इन नए साल के नशे में चूर लोगों को यह क्यूँ नहीं समझता कि - *भाई !!! 4 घंटे ही तो निकालने हैं। इससे बेहतर है अपनी अपनी पसंद की मदिरा घर में मंगवा लो। और वहीं शांति से बैठ के पियो। या फिर अपने बच्चों और मां बाप के साथ दूध पीकर ही हैप्पी न्यू ईयर कर लो। न परिजनों को टेंशन न ही प्रशासन को टेंशन* ।
आज की इस उन्मादी पीढ़ी की मौज मस्ती वाली सोच का गलत इस्तेमाल कर पैसे कमाने वाले ऐसे आयोजको पर प्रशासन को लगाम लगानी चाहिए । उनको पाबंद किया जाना चाहिए की एक व्यवहारिक हद में रहकर इन आयोजनों को अंजाम दें। *31 दिसंबर की रात होने वाली दुर्घटनाओं और झगड़ों में जो जान माल का नुकसान होता है उसका जिम्मेदार इन आयोजको को क्यूँ न ठहराया जाए ? जो बस पैसा कमाने के लालच में 15 -20 दिन पहले से ही इन न्यू ईयर पार्टियों का विज्ञापन डाल डाल कर जवान बच्चों को उकसाते हैं* । कई सालों से देखता हूँ कि कुछ बच्चे अपने मां बाप की जेबों से चोरी करके , झूठ बोलकर और झगड़ कर माता पिता की मर्ज़ी के खिलाफ इन आयोजनों में जाकर खड़े हो जाते हैं। क्या ये इन पूंजीवादी आयोजनकर्ताओं द्वारा हमारे बच्चों के साथ खिलवाड़ नह हैं ?

*क्यों न ऐसे आयोजकों पर लगाम कसी जाए। क्यों ना भेजा जाए ऐसे आयोजकों को जेल ... अगर इनकी पार्टी में भारी रूप से मदिरा पीकर कोई युवा गाड़ी चलाता हुआ 31 दिसंबर की रात को मारा जाता है।* मैं तो कहूंगा इस देश में कानून बनना चाहिए ऐसे आयोजकों के खिलाफ जो कि पैसों की कुछ टुकड़ों के पीछे किसी और के बच्चे की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने में भी पीछे नहीं हटते। शायद उन्हें यह बात तब महसूस होगी जब उनके परिवार से कोई बच्चा ऐसी दुर्घटनाओं का शिकार होगा।
बात कड़वी सुनाई दे रही है न ??? लेकिन यही सच है।

जय श्री कृष्ण

नरेश राघानी
प्रधान संपादक
www.horizonhind.com
9829070307


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved