Post Views 871
August 15, 2019
2159 #मधुकर कहिन
*न खास की चलेगी न ही आम की चलेगी*
*यहाँ पर बस अब रघुनंदन राम की चलेगी*
नरेश राघानी
आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री *डॉ रघु शर्मा* अजमेर पधारें । क्योंकि डॉक्टर रघु शर्मा केकड़ी से विधायक हैं तो स्वाभाविक है अजमेर जिले के नेता हुए। तो अजमेर संभाग का झंडा रोहण उन्हीं के द्वारा किया जाना था। *सुबह जब डॉ रघु शर्मा झंडारोहण कार्यक्रम में जाने के लिए तैयार हो रहे थे , एक पंडित सर्किट हाउस पहुंच गया। जिसने बड़े चाव से डॉक्टर रघु शर्मा के माथे पर बड़ा खूबसूरत तिलक निकाला।* वहां मौजूद *कई नई पुरानी, बंद चालू कांग्रेसी गाड़ियां भी मौजूद थी। ऐसी गाड़ियां भी मौजूद थी जिनके कार्बोरेटर में कचरा है लेकिन रेस में भागने को लालायित रहती हैं।* ऐसे कांग्रेसी भी मौजूद थे जो *सिर्फ मुंह दिखाई की रस्म* अदा करने के लिए डॉ रघु शर्मा के सामने हाजिरी बजा रहे थे । लेकिन *रघुकुल नंदन* की लीला तो अपरंपार है। उन्होंने झट से पंडित जी को बुलाया और कहा यहां बैठे हुए बाकी लोगों के भी टीका लगा दो। अब जब रघुनंदन खुद किसी को *तिलक लगाने* के लिए आदेश दें , तो इस बात का अपने आप में बहुत *बड़ा संदेश* है। वहां बैठे कुछ *हवाईजहाज प्रेमी* लोग तिलक न लगवाने के चक्कर में उठ कर *लघुशंका के बहाने खिसकने लगे ।* परंतु जो *श्रद्धा से रघुनंदन की शरण में* बैठे रहे उनके माथे पर तिलक सुशोभित हो गया। *अब डॉ रघु शर्मा किसी के सिर पर तिलक करें तो उसका राज अपने आप चलना शुरू हो जाता है। यह हम लोग कई सालों से देख रहे है।*
तो साहब !!! उन तिलकधारियों में *कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, महेश ओझा ,डॉ गोपाल बाहेती , भूपेंद्र राठौड़, शिव बंसल, सिंधी नेता दीपक हासानी, अतुल अग्रवाल, सहित कई नेता तिलक लगाकर 15 अगस्त के झंडा रोहण समारोह में डॉ शर्मा के नेतृत्व में एक साथ जा पहुंचे।* मंच का नजारा देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कि किसी *घर के मंदिर में एक ही पालने पर छोटे बड़े बहुत सारे तिलकधारी भगवान एक साथ बैठे हो।और सबसे आगे खुद साक्षात रघुकुल नंदन राजाराम विराजमान हो।* जिस से साफ दिखाई दे रहा था कि अब अजमेर का नेतृत्व डॉ रघु शर्मा के हाथों में ही है।
*सो अजमेर के कांग्रेसियों में हवाई जहाज पर सवार मेरे कुछ पुरातन कांग्रेसी मित्रों को मेरी सलाह है , कि प्लीज अब जमीन पर उतर आए !!! क्योंकि अजमेर में उनकी जमीन बिल्कुल खत्म हो चुकी है। विश्वास कीजिए यदि आप अब भी यह सोच रहे हैं कि आप हवाई जहाज में सवार होकर पार पा लेंगे !!!! तो भारी भूल कर रहे हैं। क्योंकि जिस हवाई जहाज से आपको उम्मीद थी वह हवाई जहाज किसी और जिले के एयरपोर्ट पर जाकर उतर चुका है । और वही उसने घर बना लिया है ।* दूसरी बात, अब अजमेर में जमीन पकड़कर कांग्रेस को चलना ही होगा । क्योंकि भाजपा और आरएसएस ने ऐसी मजबूती से जमीन पकड़ी है कि *जमीकंद की खेती* तक करने लगे है।
सोचने वाली बात यह है कि कांग्रेस का राज प्रदेश में आए अरसा बीत चुका है। लेकिन *अजमेर की धरा पर अभी भी कांग्रेस की हालत खस्ता ही है। हवाई नेता हवाईजहाज लेकर जा चुके हैं। पीछे छोड़ गए हैं टूटी रनवे।* इसलिए जमीनी नेताओं से जुड़े रहने में ही फायदा है। *बाकी सब भरम,मोह और माया है।*
दो पंक्तियों में समझ लो भैया !!!
*न खास की चलेगी न ही आम की चलेगी*
*यहाँ पर बस अब रघुनंदन राम की चलेगी*
जय श्री कृष्ण
नरेश राघानी
प्रधान संपादक
Horizon Hind | हिन्दी न्यूज़
www.horizonhind.com
9829070307
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved